AC train for senior citizens leaves from Jodhpur for Rameswaram

जोधपुर से रामेश्वरम के लिए वरिष्ठ नागरिकों की एसी ट्रेन रवाना

-देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर से रामेश्वरम के लिए वरिष्ठ नागरिकों की एसी ट्रेन रवाना। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना- 2025 के तहत शुक्रवार को जोधपुर से रामेश्वरम,मदुरई के लिए राजस्थान वाहिनी भारत गौरव एसी ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से पशुपालन, गोपालन,डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पहले केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने वरिष्ठजन तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर उन्हें देवस्थान विभाग की ओर से किट भेंट किया।

उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को आस्था और संस्कृति से जोड़ने की दिशा में एक और ऐतिहासिक पहल की है। इसके तहत 07 दिवसीय यात्रा में 626 यात्री धार्मिक यात्रा पर रवाना हुए हैं।

पांच और आरोपी गिरफ्तार,अब तक सात आरोपियों को पकड़ा

 

यात्रियों के लिए सम्पूर्ण निःशुल्क सुविधा:-
कुमावत ने बताया कि वरिष्ठजन को किराया,ठहराव,भोजन,दर्शनीय स्थल भ्रमण और मेडिकल सेवाओं पर कोई खर्च नहीं करना होगा। राज्य सरकार की ओर से सभी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई हैं। चिकित्सकों की टीम,अटेंडेंट और संबंधित विभागीय अधिकारी यात्रियों के साथ रहकर उनकी देखभाल करेंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व में यह यात्रा साधारण डिब्बों में होती थी,जबकि वर्तमान सरकार ने इसे वातानुकूलित ट्रेन की सुविधा होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने योजना का दायरा बढ़ाते हुए लाभार्थियों की संख्या 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी है। साथ ही 6 हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई यात्रा से तीर्थ कराने का भी निर्णय लिया गया है।

पांच और आरोपी गिरफ्तार,अब तक सात आरोपियों को पकड़ा

लोक संस्कृति और आस्था का संगम
यात्रा ट्रेन के डिब्बों को राजस्थान की लोक संस्कृति,मंदिरों और गौमाता की झलकियों से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष डिब्बे में राम दरबार की स्थापना की गई है,जहाँ वे पूजा-पाठ कर सकेंगे। देवस्थान विभाग का लक्ष्य आने वाले समय में वरिष्ठ नागरिकों को देशभर के 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्राएँ भी निःशुल्क करवाने की योजना है। कुमावत ने कहा कि सरकार केवल वरिष्ठ नागरिकों तक सीमित नहीं है,बल्कि युवाओं, बेरोजगारों और गरीबों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में भी निरंतर काम कर रही है।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी सहित जनप्रतिनिधि, देवस्थान विभाग जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल,निरीक्षक दीपक दवे, गोविन्द सिंह भाटी उपस्थित थे।