एबीवीपी ने फूंका शांति धारीवाल का पुतला

जोधपुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय केन्द्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर राजस्थान सरकार के मंत्री शान्ति धारीवाल का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

अभाविप के प्रदेश मंत्री अविनाश खारा ने बताया कि राजस्थान में बढते बलात्कार की घटनाओं को लेकर मंत्री धारीवाल ने विधानसभा में हँसते हुए कहा की बलात्कार के मामले में हम नम्बर वन पर हैं और रेप को मर्दानगी से जोड़ते हुए जो शर्मानक बयानबाज़ी की है उसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुरज़ोर विरोध के साथ इस्तीफ़े की माँग करती है, अन्यथा प्रदेश भर में उग्र आन्दोलन की चेतावनी राजस्थान सरकार को देती है।

प्रदर्शन में महानगर मंत्री कैलाश प्रजापत, विवि इकाई अध्यक्ष सचिन राजपुरोहित, उर्मित शर्मा, रविना, विष्णु, दीपिका, उर्वशी, कृष्णा, प्रेरणा, विशाल, प्रिंस सोंलकी, वैभवपाल अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews