मजिस्ट्रेट की कार को टक्कर मारने के बाद गाली गलौच
जोधपुर, शहर के बीजेएस कॉलोनी गांधीपुरा क्षेत्र में रहने वाले मजिस्ट्रेट की कार को किसी अन्य कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस बात को लेकर अन्य कार चालक से मजिस्ट्रेट की बोलचाल होने पर सामने वाले शख्स ने गाली गलौच की। घटना में रातानाडा थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।
रातानाडा थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि घटना में बीजेएस कॉलोनी स्थित गांधीपुरा निवासी राजेंद्र सिंह चारण की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे अपनी कार लेकर रसाला रोड आर्मी तिराहा से निकल रहे थे। तब किसी कार चालक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारने के बाद गाली गलौच करने लगा। दुर्घटना से कार को भी नुकसान पहुंचा। एएसआई बाबूलाल के अनुसार मामला दुर्घटना और गाली गलौच किए जाने का दर्ज किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। अन्य कार चालक का पता लगाने का प्रयास जारी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews