Doordrishti News Logo

सूर्यनारायण मंदिर में हुआ अभिषेक

जोधपुर, शहर के श्रीचंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर पाल रोड स्थित डाली बाई मंदिर चौराहे के पास सूर्यनारायण मंदिर में सावन के सोमवार को ऋतु पुष्प एवं फलों से मंदिर में आकर्षक सजावट की गई। इस अवसर पर मंदिर में गन्ने का रस,भांग,दूध से अभिषेक किया गया। पंडित विजय शंकर ने मंत्रोचार से अभिषेक करवाया।

भंवर लाल बाहेती ने बताया कि सूर्य नारायण मंदिर जोधपुर का एक आकर्षक और ऐतिहासिक मंदिर बन रहा है। इसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। आने वाले समय में निश्चित ही यह एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा। उन्होंने बताया कि आज के अभिषेक में भंवर लाल सांखला,दला राम सियाग,कालू राम गहलोत, रमेश विश्नोई, हनुमान चौधरी, राजू सेन, श्रीकांत बाहेती ने भाग लिया। इस अवसर पर मंदिर में दिन भर महिला श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा, महिलाओं ने दिन भर भजन कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

You missed