Doordrishti News Logo

प्रेमप्रसंग के चलते युवक का पाली से अपहरण,बीच रास्ते काटी नाक

  • जोधपुर में घर पर लाकर पटका
  • पुलिस ने युवक का कराया मेडिकल
  • अस्पताल में भर्ती

जोधपुर,प्रेमप्रसंग के चलते युवक का पाली से अपहरण,बीच रास्ते काटी नाक। शहर के झंवर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का पाली से अपहरण कर बीच रास्ते नाक काट दिए जाने  का प्रकरण सामने आया है। युवक का कल रात को पाली से अपहरण करने के बाद उसे जोधपुर के झंवर स्थित उसके मकान पर लाकर पटक दिया गया। सूचना पर झंवर पुलिस मौकेे पर पहुंची और युवक को घायलावस्था में मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

यह भी पढ़ें – विधि संकाय में प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम व नियम जारी

आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि यह प्रेमप्रसंग के चलते हुआ है।लडक़ी उसके परिजन के पास में होना बताया गया है। मामला पाली जिले में दर्ज हुआ है। मगर यहां झंवर पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया है। थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि झंवर थाना क्षेत्र में दो महिने पहले एक युगल के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युगल को दस्तयाब कर लिया था। बाद में लडक़ी ने अपने बयान में लडक़े साथ जाने की इच्छा जाहिर की थी।

महिने भर पहले युगल पाली चला गया। युवक पाली जिले के ट्रासंपोर्ट नगर में मजदूरी करने लगा।गुरुवार को लडक़ी परिजन जिनमें भाई आदि थे यह लोग पाली पहुंचे और वहां से लडक़े का अपहरण कर लिया। बीच रास्ते मारपीट किए जाने के साथ उसकी नाक को नुकसान पहुंचाया। संदेह है कि उसे काट दिया गया। थानाधिकारी मूलाराम ने बताया कि युवक को अपहरणकर्ता बाद में उसके झंवर स्थित मकान पर छोडक़र फरार हो गए। युवक को घायलावस्था में मथुरादास माथुर अस्पताल में अब भर्ती करवाया गया है। चूंकि मामला पाली का है और वहां केस दर्ज हो रखा है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: