Doordrishti News Logo

गांजे का सेवन करते मिला युवक, केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),गांजे का सेवन करते मिला युवक, केस दर्ज।महामंदिर पुलिस ने महामंदिर रेलवे स्टेशन के पास में एक युवक को गांजे का सेवन करते पकड़ा। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया।

प्रतिष्ठान में नाबालिग मिला श्रम करते,बालश्रम से मुक्त

महामंदिर थाने के एसआई जसवंतसिंह गश्त पर थे। तब रेलवे स्टेशन महामंदिर के पास एक युवक गांजे का सेवन करते मिला। इस पर पुलिस ने आरोपी युवक भदवासिया सांसी बस्ती निवासी राजेश सांसी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी तरफ कुड़ी भगतासनी थाने के हैड कांस्टेबल महेन्द्र जाखड़ ने झालामंड में बिचालपुरा में अवैध शराब के साथ चकेणियों की ढाणी झालामंड निवासी भगवानराम प्रजापत को गिरफ्तार कर 50 पव्वे अवैध शराब जब्त की।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।