सुलभ कॉम्पलैक्स के पास गांजे के साथ युवक को पकड़ा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सुलभ कॉम्पलैक्स के पास गांजे के साथ युवक को पकड़ा।शहर के ओलंपिक तिराहे के समीप रेलवे स्टेशन रोड पर सुलभ कॉम्पलैक्स के निकट एक युवक को गांजे के साथ पुलिस ने पकड़ा। वह संभवत : गांजा बिहार से लेकर आया। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। सरदारपुरा थाने में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।
दो सौ किलो पटाखों के साथ युवक को पकड़ा,गाड़ी भी जब्त
सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि ओलंपिक तिराहा रेलवे स्टेशन रोड पर आए एक सुलभ शौचालय के पास में युवक के पास में गांजा होने की जानकारी मिली। इस पर थाने के एसआई दीपलाल वहां पहुंचे और युवक को दस्तयाब कर तलाशी में गांजा बरामद किया।
आरोपी खगडिय़ा बिहार हाल शुलभ शौचालय के पास रहने वाले सूरज कुमार पुत्र फंटूश शाह को गिरफ्तार किया गया। संदेह है कि गांजा बिहार से लेकर आया है। पुलिस हालांकि इस बारे में पूछताछ कर रही है। बता दें कि यहां रेलवे स्टेशन पर कई लोग झुज्गी झोपड़ी बनाकर रहते है और नशे का भी कारोबार करते है। यहां रहने वाले लोगों को नशे का सेवन कराया जाता है।
