गणेश विसर्जन के समय युवक से मारपीट,जातिसूचक शब्द बोले
जोधपुर(डीडीन्यूज),गणेश विसर्जन के समय युवक से मारपीट,जाति सूचक शब्द बोले। शहर के खांडाफलसा थाना क्षेत्र में दूध के चौहटे के सामने गणेश विसर्जन कार्यक्रम में एक युवक से मारपीट करने के साथ सिर पर कूकर के ढक्कर से वार किया गया। उससे जातिसूचक शब्द बोल कर अपमानित किया गया। पीडि़त की दादी की तरफ से पुलिस में अब रिपोर्ट दी गई है।
खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि एक महिला ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 7 सितम्बर को वह बालाजी मंदिर के सामने आरोपी ने उसके पोते के साथ गणेश विर्सजन को लेकर जातिगत शब्दों से अपमानित किया और रास्ता रोककर कूकर के ढक्कन से वार किया जिससे उसका पोता जख्मी हो गया। पुलिस ने अब आरोपी की तलाश आरंभ की है।