शराब ठेके पर युवक से मारपीट, खाली बोतल सिर पर मारी
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। शराब ठेके पर युवक से मारपीट,खाली बोतल सिर पर मारी। प्रतापनगर सदर क्षेत्र में शराब ठेके पर एक युवक से दो तीन लोगों ने मारपीट करते हुए खाली बोतल से वार किया। जिससे उसके सिर व हाथ में चोट लग गई।
इसे भी पढ़ें – कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भीतरी शहर में पुलिस का रूट मार्च
युवक की तरफ से पुलिस में इस बाबत रिपोर्ट दी है। आरोपी उसके हाथ से शराब की बोतल भी छीन कर ले गए। प्रतापनगर सदर पुलिस के अनुसार चामू थानान्तर्गत विजय नगर खुडियाला और हाल मेवाड़ा वाइन्स प्रतापनगर सदर क्षेत्र में दुर्ग सिंह पुत्र सुमेर सिंह ने यह रिपोर्ट दी।
इसमें बताया कि 6 फरवरी की रात्रि के समय ठेके पर विष्णु चौधरी और मोहित धारू आदि आए। इन लोगों ने पहले शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए दिए जाने से इंकार करने पर मारपीट करने लगे और खाली बोतल से वार किया। जिससे उसके सिर व हाथ पर चोट लगी। आरोपी उसके हाथ से शराब की बोतल भी छीन कर ले गए।