एक किलो अफीम दूध के साथ युवक गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),एक किलो अफीम दूध के साथ युवक गिरफ्तार।शहर की डांगियावास पुलिस ने एक युवक को पकड़ कर उसके पास से एक किलो से ज्यादा अफीम का दूध बरामद किया है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी राजेंद्र सिंह बावरला गांव में गश्त पर थे। तब एक संदिग्ध युवक नजर आने पर उसके पास तलाशी लिए जाने पर पास में 1.092 ग्राम अवैध अफीम का दूध मिला। इस पर आरोपी बावरला निवासी बुधाराम पुत्र कालूराम विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।