सड़क हादसे में युवक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),सड़क हादसे में युवक की मौत। निकटवर्ती झंवर स्थित कडूंबानाडा क्षेत्र में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। उसके चाचा की तरफ से झंवर थाने में वाहन नंबर के आधार पर केस दर्ज कराया गया है।
पीहर आई महिला ने खाया कीटनाशक,अस्पताल में मौत
झंवर पुलिस ने बताया कि बालोतरा के मंडली थानान्तर्गत टिबाणिया निवासी पुखराज पुत्र तेजाराम सुथार ने रिपोर्ट दी।इसमें बताया कि पुलिस को बताया कि उसका भतीजा 22 मई को बाइक लेकर झंवर के कडूंबा नाडा क्षेत्र से निकल रहा था। तब एक गाड़ी चालक ने उसे चपेट में ले लिया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल उसके भतीजे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 23 को उसकी मौत हो गई। गाड़ी नंबर के आधार पर अब पुलिस वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।