बाथरूम धोते अर्थिंग से करंट लगने पर युवती की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बाथरूम धोते अर्थिंग से करंट लगने पर युवती की मौत। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित वैष्णन नगर ए में रहने वाली एक युवती को बाथरूम धोते वक्त करंट लग गया,हादसे में युवती की मौत हो गई। संभवत: बाथरूम में अर्थिंग के चलते करंट फैल रखा था। पुलिस ने मृतका के पिता की तरफ से मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि वैष्णव नगर ए बिड़ला स्कूल के सामने रहने वाली 18 वर्षीय कविता पुत्री शिवपुरी सोमवार को अपने घर में बाथरूम की सफाई कर रही थी। वह बाथरूम धो रही थी तब उसे करंट लगा और वह घायल हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।
राज्य निर्यात पुरस्कार 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित
पुलिस ने बताया कि बाथरूम में संभवत: अर्थिंग के चलते करंट फैल गया था। जिससे उसे करंट लगा होगा। वहां एक वाशिंग मशीन भी रखी हुई थी। पुलिस ने मृतका के पिता मूलत: रजासनी मथानिया हाल वैष्णव नगर ए निवासी शिवपुरी की तरफ से मर्ग दर्ज किया।
