देवी मंदिर में दर्शन को आया युवक सोने की अंगूठी व चेन चुरा ले गया

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।देवी मंदिर में दर्शन को आया युवक सोने की अंगूठी व चेन चुरा ले गया। शहर के बोम्बे मोटर चौराहा के पास में एक देवी मंदिर में दर्शन को आया युवक वहां से सोने की दो अंगुठियां और चेनमय पेडेंट चोरी कर ले गया। बाद में पुजारी का इसका पता लगा तो वे सकते में आ गए। घटना को लेकर प्रतापनगर सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें – ज्वैलरी शॉप पर आई महिलाएं घुंघट में दिखीं,आभूषण चुरा ले गई

पुलिस ने इसमें अब अग्रिम पड़ताल आरंभ की है। फिलहाल बदमाश का सुराग हाथ नहीं लगा है। प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि मामले में बोम्बे मोटर सर्किल महेश हॉस्टल के पीछे रहने वाले पुजारी श्यामसिंह भाटी पुत्र भैरूसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वे बोम्बे मोटर सर्किल के पास में एक देवी मंदिर में बतौर पुजारी कार्यरत है। मंगलवार को एक युवक देवी दर्शन के लिए अनुमति मांगी। तब उसे मंदिर में प्रवेश दे दिया गया।

कुछ देर बाद युवक वहां से चला गया। उसके जाने के बाद पुजारी ने वहां देखा तब दो सोने की अंगुठियां और एक चेनमय पेडेंट गायब था। पुजारी ने उस युवक पर आभूषण चुराने का अंदेशा जताते हुए रिपोर्ट दी है। फिलहाल मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।