युवक को सरेराह चाकू लेकर घूमते पकड़ा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),युवक को सरेराह चाकू लेकर घूमते पकड़ा।शहर की सरदारपुरा पुलिस ने डी रोड पर एक युवक को चाकू सहित पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया।
इलेक्ट्रिक ऑटो की बैटरी चार्ज नहीं होने पर किया आग के हवाले
सरदारपुरा पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल मूलचंद ने गश्त के समय सरदारपुरा डी रोड पर राजीव गांधी बस्ती चांदणा भाखर निवासी मो. साहिल पुत्र जबार खां को चाकू सहित पकड़ा। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस बनाया गया।
