Doordrishti News Logo

भवन पर पत्थर की पट्टियां चढ़ाते क्रेन की चेन टूटी,श्रमिक की मौत

जोधपुर,भवन पर पत्थर की पट्टियां चढ़ाते क्रेन की चेन टूटी,श्रमिक की मौत। शहर के निकटवर्ती मथानिया स्थित मालूंगा गांव में एक निर्माणाधीन भवन पर पत्थर की पट्टियां चढ़ाते वक्त हाइड्रो क्रेन की चेन टूट गई। जिससे पट्टियां भरभरा कर अचानक नीचे आई और श्रमिक पर आ गिरी। जिससे एक श्रमिक की मौत हो गई। उसके भाई ने हाइड्रो करें के चालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया और केस दर्ज करवाया है। मथानिया पुलिस ने अग्रिम जांच आरंभ की है।

यह भी पढ़ें – परीक्षा व परीणाम को लेकर एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन

मथानिया पुलिस ने बताया कि मालूँगा गांव निवासी टेलाराम पुत्र हिन्दुराम मेघवाल ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसका छोटा भाई 37 वर्षीय प्रकाश राम गांव में ही एक भवन पर निर्माण कार्य में लगा हुआ था। वहां पर हाइड्रो क्रेन से पत्थर की पट्टियां चढ़ाई जा रही थी। क्रेन को नकता राम ऑपरेट कर रहा था। तब क्रेन की चेन टूट गई और पट्टियां भरभरा कर नीचे आई और उसके भाई प्रकाशराम पर गिर गई। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। मगर यहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

Related posts: