दुकान पर आकर युवक पर कातिलाना हमला,चाकू मारा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दुकान पर आकर युवक पर कातिलाना हमला, चाकू मारा। शहर के सरदारपुरा तीसरी चौपासनी रोड पर एक दुकान पर बैठे युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। उस पर चाकू,सरिया और पाइप से हमला किया गया। युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बारे में सरदारपुरा थाने में नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
गलत दिशा से आई निजी बस ने एसयूवी को लिया चपेट में एक की मौत 36 घायल
पुलिस ने बताया कि नवल कॉलोनी चौपासनी रोड निवासी हिमांशु पुत्र महेंद्र वाल्मिकी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह तीसरी चौपासनी रोड पर अपने भाई की दुकान पर बैठा था। तब रात साढ़ेे 11 बजे सौरभ चीकू,गोलू आदि हाथों में सरिया, पाइप और चाकू लेकर आए और उस पर हमला कर दिया। हमले वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आस पास जमा हुए लोगों ने बीचबचाव कर छुड़ाया। सरदारपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की अब तलाश आरंभ की है। घटना 25 अक्टूबर की रात की है।
