Doordrishti News Logo

ट्रक चालक की लापरवाही से गई युवक की जान

जोधपुर,ट्रक चालक की लापरवाही से गई युवक की जान। शहर के निकटवर्ती गोरा होटल के पास में रविवार रात में ट्रक चालक की लापरवाही से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। इस बारे में कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया। कुड़ी थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी निवासी महेंद्र सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

इसे भी पढ़ें – जहर खुरानी के बाद वृद्ध ने मानसिक तनाव में आकर की आत्महत्या

इसमें बताया कि उसका भाई गोरा होटल के पास राधे प्रोपर्टी के सामने से निकल रहा था। तब एक ट्रक चालक तेजी से गाड़ी को लेकर आया और उसके भाई को चपेट में ले लिया। हादसे में बुरी तरह घायल उसके भाई को अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई।