ट्रक चालक की लापरवाही से घायल हुए युवक की मौत

जोधपुर,ट्रक चालक की लापरवाही से घायल हुए युवक की मौत। शहर के महामंदिर कृषि मंडी के पास में पांच दिन पहले सडक़ हादसे में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा था,अब उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में चलाया सफाई अभियान

महामंदिर पुलिस ने बताया कि मामले में बन्नों का बास नाथडाऊ चामू निवासी धन्नाराम पुत्र टीकू राम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई सुगनाराम महामंदिर कृषि मंडी के पास में ट्रक चालक की लापरवाही से सडक़ हादसे में घायल हो गया था।

जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। ट्रक चालक का नाम भागीरथ बताया गया है। महामंदिर पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया। अग्रिम पड़ताल जारी है।