युवक ने फंदा लगाकर दी जान पत्नी साले पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप

जोधपुर(डीडीन्यूज),युवक ने फंदा लगाकर दी जान पत्नी साले पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप। शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र तुलसी कॉलोनी में अपने ससुराल में रहने वाले एक युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की बहन ने पत्नी,साले आदि पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया। अग्रिम अनुसंधान जारी है।

रिको इंडस्ट्रीज में फैक्ट्री श्रमिकों के मोबाइल चोरी का खुलासा,तीन गिरफ्तार

थाने के एसआई देवाराम ने बताया कि बीकानेर की रानी बाजार की रहने वाली सोना बानो पत्नी मो. सलीम की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसका भाई इकबाल हुसैन की शादी 17-18 साल पहले शहनाज के साथ हुई थी। वह अपने साले युसुफ के पास में ही रहता था। उसके तीन बच्चे भी हैं। रिपोर्ट में आरोप है कि पत्नी शहनाज और साला युसुफ उसे तंग और परेशान करते थे जिससे पीडि़त होकर उसने 15 सितंबर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। एसआई देवाराम के अनुसार मामला दर्ज किया गया है, अग्रिम जांच की जा रही है।