लाइट फिटिंग कार्य करते युवक नीचे गिरा,मौत

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। लाइट फिटिंग कार्य करते युवक नीचे गिरा, मौत। शहर के सालावास क्षेत्र में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लाइट फिटिंग कार्य करते लकड़ी के घोड़े से युवक नीचे गिर गया। घायल होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें – पर्यटन के नए प्रोजेक्ट गंभीरता से लाए जाएं,लपकों पर हो अंकुश- पंवार

इस बारे में उसके चचेरे भाई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। विवेक विहार पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के दिखानाडा का रहने वाला 32 साल का मुकेश पुत्र भागीरथ जाट यहां सालावास क्षेत्र में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लाइट फिटिंग का कार्य कर रहा था।

वह लकड़ी के घोड़े से अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया,बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके चचेरे भाई साहबराम जाट की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।