बालसमंद पत्थर की खान में डूबने से युवक की मौत

जोधपुर,बालसमंद पत्थर की खान में डूबने से युवक की मौत। शहर के बास समंद स्थित पत्थर की खान के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

इसे भी पढ़ें – रिटायर्ड सैन्यकर्मी के मकान से 50 लाख के आभूषण व 2.25 लाख की नगदी चोरी

शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। मंडोर पुलिस ने बताया कि चांदपोल के बाहर जालेची झालरा सूरसागर की रहने वाली रेणु शर्मा की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि उसके पति 35 वर्षीय धनेशचंद शर्मा बालसमंद पत्थर की खान की तरफ गए थे। जहां पर पैर फिसलने से वे पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। मंडोर पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया है। इसमें अग्रिम अनुसंधान जारी है।