शॉर्ट सर्किट से झुलसे युवक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),शॉर्ट सर्किट से झुलसे युवक की मौत। शेरगढ़ थाना क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से झुलसे एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
शेरगढ़ पुलिस ने बताया कि नाहर सिंह नगर निवासी सत्य प्रकाश पुत्र देवाराम सुथार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें उसने बताया कि गत 25 अप्रैल को उसका चचेरा भाई भगा राम पुत्र आदुराम सुथार घर के पीछे छपरा में लकड़ी का काम कर रहा था।
पुलिस का अभियान: गश्त में 302 संदिग्ध वाहन चैक किए
तभी अचानक शार्ट सर्किट हो जाने पर भगाराम ने भागकर पिन निकालने की कोशिश की। इसी दरम्यान आग फैल गई और भगाराम उसकी चपेट में आकर झुलस गया। उसे शेरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार कर उसे महात्मा गांधी अस्पताल में रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।