राजीव गांधी लिफ्ट नहर में गिरने से युवक की मौत

जोधपुर,राजीव गांधी लिफ्ट नहर में गिरने से युवक की मौत। शहर के निकटवर्ती मथानिया में राजीव लिफ्ट नहर में गिरने से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – टीश्यू पेपर फैक्ट्री की होदी में श्रमिक डूबा,परिजन ने जताया हत्या का अंदेशा

मथानिया पुुलिस ने बताया कि मामा अचलेश्वर नगर सांगरिया निवासी ओमाराम पुत्र हरदयाल ओड ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भतीजा पाल लिंक रोड राजीव गांधी कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय अरूण पुत्र भोमसिंह की राजीव गांधी लिफ्ट नहर में डूबने से मौत हो गई। वह पैर फिसलने से नहर में गिर गया और पानी में डूृब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मथानिया पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया है। इस बारे में मर्ग दर्ज किया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews