ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत।शहर के निकट डांगियावास के खेड़ी की ढाणी के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। उसके भाई की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

इसे भी पढ़ें – बिल्डिंग को गिराने के लिए सर्वे,गैस कंपनी भी कर रही जांच

डांगियावास निवासी खेड़ी की ढाणी निवासी राकेश पुत्र मोहनलाल भील ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई कैलाश सोमवार को रेलवे ट्रैक खेड़ी की ढाणी से निकल रहा था।तब अचानक आई एक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया।

विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।