फ्लैट में युवक ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर(डीडीन्यूज),फ्लैट में युवक ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने फ्लैट में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। उसकी वृद्ध मां की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।
सीआईडी जोन जोधपुर के विस्फोटक स्वान जूली का निधन
चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि सी-12 मनंत अपार्टमेंट पाल रोड निवासी नीलम वोहरा पत्नी कृष्ण कुमार ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रात के समय में उसके पुत्र 39 वर्षीय रूचिर वोहरा ने फ्लैट के रूम में फंदा लगा लिया। पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। उसके आत्महत्या किए जाने का कारण पता नहीं चला है।