युवक ने फंदा लगाकर दी जान, कीटनाशक से एक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),युवक ने फंदा लगाकर दी जान, कीटनाशक से एक की मौत। शहर के माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। दूसरी तरफ से कीटनाशक के सेवन से एक अन्य युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किए।
माता का थान पुलिस ने बताया कि रामसागर स्थित राजीव गांधी कॉलोनी गली नंबर 5 निवासी प्रेम प्रकाश पुत्र नथमल प्रजापत ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके छोटे भाई 30 वर्षीय अर्जुन ने गुलजार नगर माता का थान अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
सड़क पर पैदल राहगीर महिला की संदिग्ध हालात में मौत
दूसरी तरफ विवेक विहार पुलिस ने बताया कि मेघवालों का बास सांगरिया निवासी 33 साल के पुखराज पुत्र मनोहरलाल ने 13 जुलाई को भूलवश कीटनाशक का सेवन कर लिया था। पता लगने पर परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। मगर उसकी अब उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन को सौंपा।