युवक ने फंदा लगाकर दी जान,अन्य हादसों में दो की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),युवक ने फंदा लगाकर दी जान,अन्य हादसों में दो की मौत।शहर के अलग अलग थाना क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई। एक में युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी की तो दो अन्य हादसों में चल बसे। संबंधित थाना पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव सौंपे।
पांच केस दर्ज अवैध डोडा अफीम का दूध और स्मैक सहित गिरफ्तार
नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि रामबाग कागा कॉलोनी निवासी अनिल पुत्र ओमप्रकाश वाल्मिकी ने मर्ग दर्ज कराया कि उसके पुत्र 20 वर्षीय राहुल हंस ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया,मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।
दूसरी तरफ सूरसागर पुलिस ने बताया कि नई भाकरी बास निवासी पूसाराम मेघवाल अपनी बाइक लेकर भोमियाजी घाटी से शाम के समय निकल रहा था। तब किसी बस चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर अब उसकी मौत हो गई। उसके पुत्र महेंद्र की तरफ से बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है, पुलिस बस नंबर के आधार पर चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इधर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि भट्टी की बावड़ी निराली ढाणी के पास रहने वाली 58 साल की चंदूदेवी पत्नी स्व.आसूसिंह सांखला 24 नवंबर को अपने घर पर दीपक जलाते समय लगी आग से झुलस गई थी। बाद में परिजन ने उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। मगर अब उनकी मौत हो गई। मृतका के पुत्र नरपत सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
