Doordrishti News Logo

शादीसुदा महिला से युवक ने की दोस्ती,अब महिला दे रही आत्महत्या की धमकी

  • पीड़ित ने पुलिस ली शरण
  • दो महिलाओं पर केस दर्ज

जोधपुर,शादीसुदा महिला से युवक ने की दोस्ती,अब महिला दे रही आत्म हत्या की धमकी।शहर के शास्त्रीनगर पुलिस थाना क्षेत्र पत्रकार कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को शादीसुदा महिला से दोस्ती महंगी पड़ रही है। महिला खर्चा पानी मांगने के साथ युवक को अब आत्महत्या किए जाने के लिए धमका रही है। पीडि़त युवक ने इस बारे में पुलिस की शरण ली और अब केस दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें – पुलिस की आठ टीमें लगाई लुटेरों के तलाश में

मूलत: जयपुर और हाल पत्रकार कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि फरवरी माह में उसकी मुलाकात एक शादीशुदा महिला के साथ हुई और कुछ समय बाद दोनो में दोस्ती हो गई। दोनों एक दूसरे के साथ घूमने फिरने लगे थे। रिपोर्ट के अनुसार कुछ समय तक उसने उसकी आर्थिक जरूरतें पूरी की लेकिन उसकी डिमांड बढऩे लगी।

वह उसकी दुकान पर भी आने लगी और घर पर बुलाने लगी। इस बीच महिला उसकी गाड़ी भी मांग कर ले गई। बाद में महिला ने पति को छोड क़र शंकर नगर पाल रोड पर किराए का मकान लेकर रहने लगी और वहां पर भी उसको बुलाने के लिये दबाव बनाने लगी और नहीं आने पर खुद के आत्महत्या करने की धमकियां देने लगी। पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।