हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में मजदूरों के विवाद में एक श्रमिक की हत्या
जोधपुर, निकटवर्ती बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में कुछ मजदूरों में आपसी विवाद के बाद मारपीट हुई। डंडो से की गई मारपीट में एक श्रमिक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाद में अस्पताल की मोर्चरी पर भिजवाया। उसके परिजन के आने पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि बोरानाडा की एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में देर रात मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच कुछ मजदूरों ने मिलकर 27 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह की लाठी व डंडों से जोरदार पिटाई कर दी। उसका वहीं पर दम टूट गया। सुरेंद्र की मौत होते ही अन्य मजदूरों के हाथ-पांव फूल गए और वे वहां से भाग निकले। अन्य मजदूरों ने फैक्ट्री मालिक को घटना से अवगत कराया। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने कुछ हमलावर मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। उनके साथ के अन्य मजदूरों की तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews