जोधपुर, शहर की महामंदिर थाना पुलिस ने गुरूवार को जेब तराशी करने वाली एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि निकटवर्ती लोरडी देजगरा के एक व्यापारी की जेब से चलती टैक्सी में पचास हजार रूपए तराश लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो महिला शातिर को गिरफ्तार कर लिया गया। झंवर के लोरडी देजगरा निवासी पुखराज पेशे से दुकानदार है। वे बुधवार को दिन में किराणे का सामान खरीदने कृषि मंडी आए थे। भैरूजी चौराहा से टैक्सी कर कृषि मंडी जा रहे थे, तब उनके पास एक महिला भी टैक्सी में बैठी थी। जैसे ही कृषि मंडी चौराहा पर उतरे जेब देखी तो पचास हजार रुपए गायब मिले। महिला ने जेब के चीरा लगा रुपए पार कर डाले थे। मामले में एसीपी दरजाराम ने बताया कि महिला के हुलिए के आधार पर झुग्गी झोपड़ियों की तलाशी ली गई तो देवनगर थाना इलाके के हेमजी नगर झोपड़पट्टी निवासी महिला रेवता पत्नी नाटकर बेलदार ने एक गड्ढा खोदकर पचास हजार रुपए छुपा दिए थे। जिस पर पुलिस ने रुपए जब्त कर शातिर महिला को गिरफ्तार किया।