टांके से पानी निकालते पैर फिसलने से महिला गिरी,मौत
जोधपुर,टांके से पानी निकालते पैर फिसलने से महिला गिरी,मौत। निकटवर्ती डांगियावास के खेड़ी सालवां गांव में एक महिला की पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई। वह टांके पर पानी निकालने गई थी।
यह भी पढ़ें – केंद्रीय विद्यालय न.1,वायुसेना में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंपा। डांगियावास पुलिस ने बताया कि पूनियों की ढाणी खेड़ीसालवां निवासी कैलाश पुत्र मंगलाराम जाट ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
इसमें बताया कि उसके रिश्तेदार मुन्नाराम जाट की पत्नी 41 वर्षीय बेबी टांके पर पानी भरने गई थी। तब उसका पैर फिसलने से वह टांके में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। डांगियावास पुलिस ने शव को कार्रवाई उपरांत परिजन के सुुपुर्द किया।