नीट की तैयारी कर रही छात्रा की हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मौत
- पिता ने लगाया हत्या का आरोप
- मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
- शहर में एक सप्ताह में दूसरी घटना
जोधपुर(डीडीन्यूज),नीट की तैयारी कर रही छात्रा की हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मौत। कोटा शहर के बाद जोधपुर में भी कोचिंग संस्थानों में अध्यनरत छात्र छात्राओं में सुसाइड की घटनाएं सामने आने लगी हैं। 24 मार्च को नीट की तैयारी कर रहे छात्र के फंदा लगाने की घटना के महज छह दिन बाद ही एक छात्रा की हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके फंदा लगाए जाने की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़ें – जिला स्तरीय निवेश उत्सव का आयोजन
छात्रा के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। हॉस्टल संचालक पर हत्या का आरोप लगा है। छात्रा जालोर की रहने वाली है और पिता के आने पर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द किया गया। मामला रातानाडा थाना क्षेत्र का है।
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि मूलत: जालोर जिले के चितलवाना स्थित परावा के रहने वाले भगुभाई पुत्र गोरधनराम विश्रोई ने हत्या की रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसकी 26 वर्षीय पुत्री संगीता यहां जोधपुर में रातानाडा स्थित गहलोत पीजी हॉस्टल में अध्यनरत थी। वह काफी समय से हॉस्टल में ही रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। 30 मार्च की रात को उसकी पुत्री की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका आरोप है कि उसकी पुत्री संगीता की हत्या की गई है।
थानाधिकारी लखावत ने बताया कि संगीता को 30 मार्च को हॉस्टल में फंदे से उतार कर संचालक तुषार गहलोत और उसके पिता द्वारा एमजीएच लाया गया था,मगर यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। बाद में उसके घरवालों को इस बारे में सूचना दी गई। पिता भगुभाई विश्रोई सोमवार को जोधपुर पहुंचे और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द किया गया।
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि संगीता यहां हॉस्टल रूम में दो अन्य सहपाठियों के साथ रहती थी। वक्त घटना वे दोनों रूम पर नहीं थी। रात को पता लगा तो उसे चुन्नी से लगे फंदे से उतार कर एमजीएच लाया गया था। किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के कारण का खुलासा हो पाएगा।
घटना से पूर्व परिवार से की थी बात
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि वक्त घटना पूर्व संगीता ने अपने घरवालों से बात की थी। उसके बाद उसकी मौत की खबर मिली।
चौहाबो सेक्टर 17 में भी छात्र ने लगाया था फंदा
उल्लेखनीय है कि गत 24 मार्च को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के सेक्टर 17 में भी एक कोचिंग छात्र रोहित भाटी ने फंदा लगाकर जान दी थी। वह मूल रूप से पाली जिले का रहने वाला था। तब पुलिस ने मर्ग दर्ज किया था।