भक्ति संध्या में बही भजनों की सरिता
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भक्ति संध्या में बही भजनों की सरिता। शहर के रामलीला मैदान में आयोजित पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 में सोमवार को भक्ति, श्रद्धा और सुरों से सराबोर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में विख्यात भजन गायक जगदीश हर्ष,नेहा बोडा और युवा भजन गायक इंद्रजीत छंगाणी की सुमधुर प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भक्ति रस में डुबो दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ लघु उद्योग भारती के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मंगलाराम, विभाग कार्यवाहक मनोहर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष बालकिशन परिहार एवं उपाध्यक्ष हरीश लोहिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा कलाकारों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक राकेश श्रीवास्तव एवं अभिनव परिहार ने बताया कि भजन संध्या का शुभारंभ भजन गायिका नेहा बोडा हर्ष द्वारा गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद उन्होंने गुरु वंदना एवं आध्यात्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
अधिकारी सभी जरूरी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करें- मुख्यमंत्री
भजन गायक जगदीश हर्ष ने अपनी सशक्त आवाज और भावपूर्ण गायन से राम,कृष्ण सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। उनकी स्वर लहरियों ने उपस्थित श्रोताओं को ईश्वर स्मरण में लीन कर दिया। युवा भजन गायक इंद्रजीत छंगाणी ने अपनी अलग शैली,तीव्र गति,ताल और लय के अद्भुत समन्वय से भजन संध्या में नई ऊर्जा का संचार किया और युवाओं सहित सभी वर्गों से खूब तालियां बटोरीं।
संगत में की-बोर्ड पर गौरव डांगी वं गोविंद,ऑक्टोपैड पर गजेंद्र व मदत अली,बैंजो पर इमामुद्दीन, ढोलक पर शुभम,तबले पर राजन द्वारका, डॉ.माधव प्रसाद बोहरा एवं सीपी रागवानी तथा ढोल पर बरकत ने संगत कर कार्यक्रम को संगीतमय ऊंचाइया प्रदान की।
