टॉप टेन में शुमार फरार बीस हजार के इनामी तस्कर पकड़ा गया
जोधपुर,टॉप टेन में शुमार फरार बीस हजार के इनामी तस्कर पकड़ा गया।जिले की ग्रामीण पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे बीस हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकडऩे के लिए पिछले कई दिनों से पुलिस की टीम अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही थी। वह थाने के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल था।
यह भी पढ़ें – दनदनाती कार बाड़े में घुसी गाय मरी,दीवार टूटी
ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एनडी पीएस एक्ट के मामले में वांछित आरोपी विष्णु नगर लूणावास खारा निवासी सुमेर राम पुत्र भेपाराम डूडी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर बीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।
इसको लेकर चामू थाने की गठित टीम ने तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपी के बंबोर आने की सूचना पर उसे दस्तयाब किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कार्रवाई में चामू थानाधिकारी ओमप्रकाश,कान्स्टेबल सुरेश पूनिया, खींयाराम,महिपाल, प्रभु राम शामिल थे।