विभागवार प्रगति की समीक्षा कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सेचुरेशन के दिए निर्देश
केंद्र सरकार एवं नीति आयोग द्वारा चयनित आशान्वित ब्लॉक शेरगढ़ दौरा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विभागवार प्रगति की समीक्षा कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सेचुरेशन के दिए निर्देश। केंद्र सरकार एवं नीति आयोग द्वारा आशान्वित ब्लॉक के रूप में चयनित शेरगढ़ उपखंड का केंद्रीय निदेशक,नीति आयोग एवं प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र कुमार कुम्हार ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों एवं संस्थानों का निरीक्षण कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया।
कुम्हार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शेरगढ़ एवं प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र,तेना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं,दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण तथा मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. भंवर चौधरी सहित चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहा। इसके पश्चात उन्होंने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारों का कुआं एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़ का निरीक्षण किया,जहां विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं,स्टाफ की उपस्थिति एवं स्वच्छता व्यवस्था की जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कुम्हार ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शेरगढ़ का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीबीईओ जेत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
तत्पश्चात केंद्रीय निदेशक नीति आयोग एवं प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र कुमार कुम्हार की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार संकेतकों की प्रगति की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान हाईपरटेंशन,टीबी एवं डायबिटीज के मामलों की स्थिति पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
पोषण संबंधी समीक्षा के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण,पोषण ट्रैकर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर द्वारा की जा रही डेटा एंट्री की जानकारी दी गई। आंगनवाड़ी केंद्रों पर पेयजल उपलब्धता एवं शौचालयों की साफ-सफाई के लिए पानी की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए गए।
अरावली और राजस्थान में पेड़ कटाई पर रोक की मांग
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्रा नामांकन प्रतिशत की जानकारी ली तथा उच्च शिक्षा में नामांकन बढ़ाने एवं परीक्षा परिणामों में सुधार हेतु विशेष कक्षाएं प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड की प्रगति एवं पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में राजीविका योजना की प्रगति की जानकारी बीपीएम द्वारा दी गई। विकास अधिकारी पंचायत समिति शेरगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति तथा पीएचईडी एईएन द्वारा नल जल कनेक्शन की स्थिति से अवगत करवाया गया। राजस्व विभाग की ओर से उपखंड अधिकारी विक्रान्त शर्मा एवं तहसीलदार द्वारा एईपीबी सीडिंग की प्रगति की जानकारी दी गई।
अध्यक्षीय संबोधन में कुम्हार ने संबंधित अधिकारियों को आशान्वित ब्लॉक के निर्धारित पैरामीटर के आधार पर योजनाओं का शत- प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित करने तथा संबंधित संकेतकों में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य आयोजना अधिकारी मोहनराम पंवार,उपखंड अधिकारी विक्रान्त शर्मा,विकास अधिकारी धन सिंह महेचा,ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.भंवर चौधरी, सीडीपीओ विशनाराम चौधरी, सीबीईओ जेत सिंह सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
