गलत दिशा से आई निजी बस ने एसयूवी को लिया चपेट में एक की मौत 36 घायल
- भीषण सड़क हादसा
- हादसे के बाद पलटी बस
- कार और बस में सवार 36 लोग घायल
- 12 जोधपुर रैफर
- कार सवार एक ही परिवार के लोग – शव बुरी तरह फंसा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),गलत दिशा से आई निजी बस ने एसयूवी को लिया चपेट में एक की मौत 36 घायल।जिले के ओसियां पुलिस थाना क्षेत्र में चाडी गांव के समीप सोमवार की सुबह चाडी गांव से जोधपुर की तरफ आ रही एक एसयूवी को सामने से आई निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई। इधर हादसे के बाद बस भी पलटी खा गई और उसमें सवार 31 लोग घायल हो गए। जिनमें 12 लोगों को दोपहर में जोधपुर रैफर किया गया है।
कार में सवार सभी छह लोगों को जोधपुर भेजा गया है। मृतक भीनमाल का है और व्यापारी बताया जाता है,साथ में पत्नी और बेटे भी थे। सूचना के बाद पुलिस मौका स्थल पर पहुंची। कार में सवार मृतक बुरी तरफ फंस गया था,जिसे बाद में बमुश्किल बाहर निकाला गया।
ओसियां थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे के आस पास चाडी गांव के समीप में सडक़ दुर्घटना की जानकारी मिली। चाड़ी की तरफ आ रही एक ग्रामीण रूट की निजी बस और एसयूवी 700 में यह टक्कर हुई थी। प्रथम दृष्टया पता लगा कि बस चालक ने गलत दिशा में जाकर कार को टक्कर मारी है। हादसे में कार में सवार भीनमाल जालोर निवासी भंवर पुत्र प्रताप माली की मौत हो गई। कार चालक दिलीप कुमार पुत्र सांवलाराम, अरविंद पुत्र भंवर,विजय पुत्र भंवर, 41 साल की उषा पत्नी महेंद्र माली, संतोष पत्नी महेेंद्र माली एवं महेंद्र पुत्र भंवरजी बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया गया है।
पाक विस्थापित का मर्डर: घर के आंगन में पड़ा मिला शव,हाथ पैर बांधे हुए
हादस के बाद बस पलटी खाई
इस हादसे के बाद बस पलटी खा गई और उसमें सवार 31 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ओसियां और जोधपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। छह लोगों को जोधपुर रैफर किया गया है।
यह लोग हुए घायल
हादसे में जाखण निवासी सुल्तान पुत्र सुभान खां,पूनासर ओसियां निवासी नरसिंगराम पुत्र उमाराम, ओमपुरा निवासी पेमाराम पुत्र रूघा राम जाट,चाडी के ओमप्रकाश पुत्र बीरबल राम विश्रोई,खिंदाकोर के पप्पूराम पुत्र चुतराराम,बापिणी के दिनेश पुत्र मोटाराम,ज्योति पत्नी दिनेश मेघवाल,पूनासर की यशु कंवर पत्नी सोहनसिंह, कंवरजी की खोजड़ी निवासी पूजा पुत्री भागीरथ राम,चाडी के किशनाराम पुत्र लादू राम,थारा के संजय पुत्र अशोक कुमार,कपूरिया निवासी नैनसिंह पुत्र मानसिंह,पूनासर निवासी भोजाराम पुत्र चुतराराम,रिमडमलसर निवासी गंगाराम पुत्र कानाराम,जाखण के सत्ताराम पुत्र मोहनराम,ओमपुरा निवासी पूनाराम पुत्र खंमुराम, बिरसालु निवासी माधाराम पुत्र डालूराम,कड़वा के दीपसिंह,चाडी के जगदीश,निंबों का तालाब निवासी रामेश्वर,पूनासर के गोमदराम, पंडितजी की ढाणी दिलीपसिंह पुत्र छोटूसिंह,बिरसालु निवासी हुकमा राम पुत्र करनाराम,धर्मेंद्र पुत्र मोती राम,जगदीश पुत्र नरसिंगराम, भगवती पत्नी भोजाराम,पंडितजी की ढाणी के जसराज सेानी, गणपतसिंह,जितेंद्र सिंह,बाबूराम, एवं पूनासर के चोलाराम पुत्र मांगूराम घायल हुए है।
इन्हें किया गया जोधपुर रैफर
बस में सवार पूजा,किशनाराम, संजय,नैनसिंह,भोजाराम एवं गंगाराम को जोधपुर रैफर किया गया है।
