Doordrishti News Logo

व्यक्ति विद्युत पोल से चिपका,डंडे का इस्तेमाल कर हटाया मौत

जोधपुर,व्यक्ति विद्युत पोल से चिपका,डंडे का इस्तेमाल कर हटाया मौत। शहर में आज हुई बारिश के बाद रेलवे स्टेशन के सामने जसवंत सराय पुलिस चौकी के पास में एक व्यक्ति की विद्युत पोल से चिपकने पर मौत हो गई। उसे बचाने का प्रयास किया गया मगर तब तक उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान के लिए उसे एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें – चोरी करने से पहले नकबजन लगा हाथ,पुलिस को सौंपा

एसीपी पश्चिम छवि शर्मा ने बताया कि आज शहर में बारिश हुई थी। उसके बाद सडक़ें भी गीली हो रखी थी। रात साढ़ेे नौ बजे के आसपास रेलवे स्टेशन के सामने जसवंत सराय पुलिस चौकी के निकट एक गेस्ट हाउस के समीप बाहर लगे विद्युत पोल से एक व्यक्ति चिपक गया। उसे छुड़ाने का प्रयास चौकी के सिपाहियों और जनसहयोग से किया गया। डंडे से व्यक्ति को विद्युत पोल से दूर किया गया। बाद मेें उसे तत्काल एमजीएच ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। एसीपी शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हुई है। शव को एमजीएच की मोर्चरी मे रखवाया गया है। मृतक खानाबदोश हो सकता है।

Related posts: