मानसिक विमंदित गृह में पैर फिलसने से गिरा रोगी,मौत
जोधपुर,मानसिक विमंदित गृह में पैर फिलसने से गिरा रोगी,मौत। शहर के आंगणवा स्थित गुरुकृपा मानसिक विमंदित गृह में एक रोगी पैर फिसलने से गिर गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके भाई की तरफ से मंडोर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। जांच प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से की जा रही है।
यह भी पढ़ें – आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से
मंडोर पुलिस ने बताया कि कुड़ी भगतासनी सेक्टर 8 निवासी 45 साल का हनीफ पुत्र सय्यद निसार मानसिक रोगी था। उसका गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह में उपचार चल रहा था। जहां वह 13 मई को पैर फिसलने से गिर गया। उसे बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। उसके भाई एएम सय्यद की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई उपरांत परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews