मानसिक अस्वस्थ युवक ने भूल से पीया कीटनाशक

जोधपुर,मानसिक अस्वस्थ युवक ने भूल से पीया कीटनाशक। शहर के निकट बोरानाडा स्थित बासनी सिलावटा गांव में एक युवक ने भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था। पुलिस ने मर्ग किया और कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें – उम्मेद अस्पताल में लगाए पोंधे

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि बासनी सिलावटा निवासी 23 वर्षीय जयसिंह पुत्र सुरेश राव मानसिक रूप से अस्वस्थ था। उसने 14 जुलाई को भूलवश कीटनाशक का सेवन कर लिया। इस पर उसकी तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर वह चल बसा। उसके भाई विशाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।