• तलाशबीनों का लगा जमघट
  • सिविल डिफेंस टीम ने जनसहयोग से दो घंटे बाद उतारा नीचे

जोधपुर, शहर में शुक्रवार की सुबह एक मानसिक रोगी युवक जिला कलेक्टर कार्यालय के पास यूनिपोल पर चढ़ गया। काफी देर तक वह उस पर चढ़ा रहा और हाथ के इशारों से हरकतें करता रहा।

A mentally ill young man climbed into Unipol in front of the Collectorate

मार्ग से गुजरने वालों की निगाह उस पर पड़ी तो वह ठहर गए। दो घंटे तक इस मार्ग पर लोगों का जमघट बना रहा। एक बारगी पुलिस भी उसे समझाने और उतारने में नाकाम रही। फिर सिविल डिफेेंस की टीम को बुलाया गया और यूनिपोल पर चढ़ाने के साथ रस्सी से उसे नीचे उतारा जा सका। तब जाकर प्रशासन को राहत महसूस हुई।

दरअसल शुक्रवार की सुबह कलेक्ट्रेट के सामने लगे करीब 20 फीट ऊंचे यूनिपोल पर एक युवक को जोर-जोर से चिल्लाते देख वहां से निकलने वाले रूक गए। थोडी देर में मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक को नीचे उतरने के लिए राजी करने का कई प्रयास किए गए। मगर वह नीचे उतरने को तैयार ही नहीं हुआ।

इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया। इस टीम के कुछ सदस्य दोनों तरफ से यूनिपोल पर चढ़े और युवक को पकड़ लिया। उन्होंने रस्सी से युवक को बांध दिया। इसके बाद यूनिपोल के नीचे जाल लगाया गया ताकि युवक नीचे न गिर पड़े। फिर रस्सी के सहारे उसे सकुशल नीचे उतारने पर सभी ने राहत महसूस की। पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में कुछ हरकत करते हुए यूनिपोल पर चढ़ गया। पुलिस के अनुसार युवक कलेक्ट्रेट के आस पास ही घूमता रहता है।