Doordrishti News Logo

स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

बेहतर ढंग से सभी दायित्वों का समय पर संपादन करने के निर्देश

जोधपुर, स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त की आवश्यक व्यवस्थाओं और कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में मंगलवार जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्टेडियम मैदान संबंधी विभिन्न व्यस्थाओं के नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर (प्रथम) रामचन्द्र गरवा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं के बारे में सभी संस्थाओं और विभागों के अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश देते हुए सभी कार्यों का समय पर तथा पूरी बेहतरी के साथ संपादन करने के निर्देश दिए।
उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल ने स्वाधीनता दिवस से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इनसे संबंधित प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जिम्मे के सारे कार्यों को समय पर पूरा करें।बैठक में स्वाधीनता दिवस से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विभागवार चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews