पेंट की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान
- पूरी दुकान जलकर खाक
- देर रात तक दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
- एयरफोर्स से दमकलें भी पहुंची
- दमकलों ने किए कई फेरे
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पेंट की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के पहला पुलिया क्षेत्र स्थित रंग सागर नामक पेंट की दुकान में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया और पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही आसमान में दिखाई देने लगीं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाडय़िां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि तब तक पूरी दुकान जलकर खाक हो चुकी थी।
जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक से पत्नी ने दस दिन में तीसरी बार की मुलाकात
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लाखों रुपये का माल राख हो गया है। देर रात तक आग पर काबू पाया जा सका। एयरफोर्स की दमकलों को भी मौके पर बुलाया गया है। डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल, देवनगर थानाधिकारी सोमकरण, नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ,क्षेत्रीय पार्षद आदि वहां पहुंचे। डीसीपी बंसल के अनुसार आग पर काबू पाने के प्रयास चल रहे हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस जाब्ता और दमकलें मौके पर है।
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।दुकान में पेंट,थिनर,केमिकल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने के कारण आग ने तेजी से फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रतापनगर एसीपी रविंद्र बोथरा एवं नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान को भारी क्षति पहुंची है। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग द्वारा आग के कारणों की जांच की जा रही है।
आस पास का एरिया धमाकों से गूंजा
ऑयल पेंट दुकान गोदाम में इस भीषण आग से कलर के डिब्बे आदि धमकों के साथ फटने लगे और आस पास इसकी गूंज सुनाई दी। कलर और ऑयल पेंट के कारण ने विकराल रूप ले लिया था। आग की लपटें भी काफी दूर से दिखाई दे रही थी।