न्यू किला रोड राव जोधा मार्ग पहाड़ी इलाके में लगी भीषण आग
जोधपुर,न्यू किला रोड राव जोधा मार्ग पहाड़ी इलाके में लगी भीषण आग। शहर के निकट न्यू किला रोड राव जोधा मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम को पहाड़ी इलाके में भीषण आग लग गई। पहाड़ी इलाका होने से फायर ब्रिगेड वहां नहीं पहुंच पाई। वन विभाग के कर्मचारियों ने जैसे तैसे देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगने का आरंभिक तौर पर कारण पता नहीं लगा है। मगर संदेह है कि किसी के द्वारा जलती तिली डाली गई है अथवा पटाखों की चिंगारी से भी यह आग लगी हो।
पढ़ें पूरी कहानी यहां- मुख्य आरेापियों के एक साथी पांच हजार की इनामी राजूराम की पुलिस को तलाश
जानकारी के अनुसार न्यू किला रोड राव जोधा मार्ग में पहाड़ी इलाका है। शुक्रवार की देर शाम को यहां आग लगने की जानकारी पर वन विभाग की टीम पहुंची। आग तकरीबन एक से डेढ किलो मीटर के दायरे में लगी थी। धुआं और लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी। वन विभाग की टीम की तरफ से सूखी घास में लगी इस आग को काबू पाने का प्रयास देर रात तक जारी रहा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews