गंगाणा में टेंट गोदाम में लगी भीषण आग,आनंद सिनेमा में छत पर रखा कबाड़ सुलगा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),गंगाणा में टेंट गोदाम में लगी भीषण आग,आनंद सिनेमा में छत पर रखा कबाड़ सुलगा। शहर के गंगाणा रोड पर एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में शुक्रवार की रात में भीषण आग लग गई। आग को काबू करने में तीन चार घंटे लगे। दमकलों ने कई फेरों के बाद इस आग पर काबू पाया।

इधर शहर के आनंद सिनेमा में भी छत पर रखे कबाड़ में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। धुआं निकलते देख पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार गंगाणा रोड अरिहंता के सामने राजपुरोहित टेंट गोदाम में रात को आग की सूचना पर बासनी, शास्त्रीनगर,नागौरी गेट और बोरानाडा से दमकलों को बुलाया गया। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि दमकलों को कई फेरें करने पड़े।

ज्वैलरों से करोड़ों की ठगी के आरोपी से कराया मौका तस्दीक

गोदाम में लकडिय़ां रखी हुई थी। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। मगर बताया जाता है कि शार्ट सर्किट से यह आग लगी है। आगजनी में लाखों की सूखी लकडिय़ां जलकर नष्ट हो गई। कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

इधर शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर पुराना छविगृह आनंद सिनेमा के ऊपरी तल पर आग की सूचना पर दमकलें पहुंची। धुआं निकलते देख आस पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सिनेमा हॉल काफी समय से बंद पड़ा है। यहां छत पर रखे कबाड़ में यह आग लगी थी। संभवत : पटाखों की चिंगारी से आग पकड़ ली। फिलहाल आग को काबू कर लिया गया है।

Related posts: