सीबीआई ऑफिसर बन कर व्यवसायी से 13 लाख की ठगी

खाते में काफी रुपए बताकर गिरफ्तारी का डर दिखाया

जोधपुर,सीबीआई ऑफिसर बन कर व्यवसायी से 13 लाख की ठगी।शहर के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यवसायी को शातिरों ने सीबीआई अफसर बनकर 13 लाख की ठगी कर ली। उनके खाते में जमा रकम और गिरफ्तारी का डर दिखाया और यह रकम ऐंठ ली। ठगी के शिकार ने इस बारे में रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें – प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण में शामिल होंगे जोधपुर भाजपा कार्यकर्ता

थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि ई-39 पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में रहने वाले विकेश पुत्र रामजनम यादव ने रिपोर्ट दी है। इनके अनुसार 27 जुलाई को उनके मोबाइल पर किसी शख्स ने वाटसएप कॉल कर कहा कि वह सीबीआई ऑफिस से बोल रहा है और अफसर है। उनके खाते में काफी रकम जमा है, जिस बारे में पता लगा है। इतनी रकम कब और कैसे आई का डर दिखाते गिरफ्तारी की बात की।

शातिरों ने उन्हें रकम ट्रांसफर करने को कहा और कुछ देर बाद वापिस भेज देने की बात कही। इस झांसे में आकर विकेश यादव ने उनके बताए अनुसार खातों में रकम को ट्रांसफर कर दिया। इस तरह उनसे तकरीबन 13 लाख की ठगी की गई है। इस बारे में मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।