घर के बाहर खड़ी लोडिंग ऑटो को लगाई आग

नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज), घर के बाहर खड़ी लोडिंग ऑटो को लगाई आग। शहर के नागौरी गेट स्थित हनुमान चौक कलाल कॉलोनी क्षेत्र में गुजरी रात घर के बाहर खड़ी लोडिंग ऑटो को किसी शख्स ने आग लगा दी। जिससे गाड़ी जल गई।

इसे पढ़ें – कैफे की आड़ में चल रहा हुक्का बार पकड़ा

पीडि़त मालिक ने एक व्यक्ति पर संदेह जाहिर करते हुए नामजद रिपोर्ट दी है। पुलिस ने अब इसमें पड़ताल आरंभ की है। नागौरी गेट थाना पुलिस ने बताया कि हनुमान चौक कलाल कॉलोनी निवासी अमित पुत्र लालचंद खटीक ने यह रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट में बताया कि रात्रि के समय उसके घर के बाहर खड़ी लोडिंग ऑटो को किसी शख्स ने आग लगाकर जला दिया। उसने विक्की सामरिया नाम के शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दी है। आरोप है कि गाड़ी को जान बूझकर आग लगाई गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से मामले में तफ्तीश कर रही है।