अधिवक्ता व उसके परिवार पर जानलेवा हमला,जमीन हथियाने का आरोप
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अधिवक्ता व उसके परिवार पर जानलेवा हमला, जमीन हथियाने का आरोप।शहर के राजीव गांधी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में बासनी सेफा गांव में रहने वाले एक अधिवक्ता और उसके परिवार पर कुछ लोगों ने हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला किया। उसकी जमीन को भी हथिया लिया गया। पीडि़त अधिवक्ता ने कोर्ट में इस्तगासे के माध्यम से राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी है। मामला गत 28 सितंबर का है। पुलिस ने जांच आरंभ की है।
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि बासनी सेफा निवासी मदनसिंह पुत्र मूल सिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है। उसकी जमीन गांव में आई है। जहां पर 28 सितंबर को परबत सिंह,नेपाल सिंह,सुुमेर सिंह, रतन सिंह सहित 15-16 लोगों ने हथियारों तलवार,लाठी,सरिया- लगिया आदि से उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया। रिपोर्ट में आरोप है कि इन लोगों ने उसकी जमीन पर भी कब्जा कर लिया। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।