जयपुर, स्थानीय 22 गोदाम पेट्रोल पंप के पास आयोजित राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के महापड़ाव के आह्वान पर जोधपुर के बेरोजगारों ने भी भाग लिया। सूचना सहायक भर्ती 2013 की प्रतीक्षा सूची के प्रतिनिधि मंडल के नितिन ओझा, राकेश जोशी व कुलदीप गहलोत ने बताया कि महासंघ के आह्वान पर जोधपुर सहित प्रदेश भर से विभिन्न भर्तीयों से संबधित अभ्यर्थियों ने 2013 से लम्बित भर्तीयो सहित 26 सूत्री मांगो को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व मे हजारों की संख्या मे अभ्यर्थियों ने धरना देकर मुख्यमंत्री को अपना माँग पत्र भेजा। उन्होने बताया की सूचना सहायक भर्ती 2013, एएनएम-जीएनएम, पंचायत राज एलडीसी, 2013 की लम्बित भर्ती, बाहरी राज्यों का कोटा समाप्त करने, ईडब्लूसी में आयु सीमा छूट सहित तमाम मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के ध्यानाकर्षण एवं जिम्मेदार मंत्रियों व अधिकारियों की लापरवाही को लेकर बेरोजगारों ने आक्रोश व्यक्त कर जमकर प्रदर्शन व नारे बाजी की।