Doordrishti News Logo

लखारा बाजार चूड़ी गोदाम में लगी भीषण आग

  • बुझाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
  • दस से ज्यादा दमकलें पहुंची मौके पर
  • तंग गलियों में प्लास्टिक के गोदाम और कारोबार

जोधपुर,लखारा बाजार चूड़ी गोदाम में लगी भीषण आग।शहर के भीतरी क्षेत्र स्थित लखारा बाजार में शनिवार की तडक़े एक चूड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई। नगर निगम की दस से ज्यादा दमकलों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें – शेखावत ने किया बाबा रामदेव समाधि के दर्शन

आग की तीव्रता इस बात से लगाई जा सकती है वहां पर पूरा धुंआ और लपटें देखी गई।तंग गलियों से होकर निकली दमकलों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आग से गोदाम की बिल्डिंग को भी बुरी तरह नुकसान पहुंचा है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया सामने नहीं आया है।

दमकल सूत्रों के अनुसार शहर के लखारा बाजार में शनिवार तडक़े चार बजे एक चूड़ी के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। गोदाम में आग की लपटों को उठता देख लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। जिसके बाद करीब 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। बताया गया कि गोदाम तीन मंजिल का बना हुआ है। जिसमें चूड़ी बनाने का केमिकल व अन्य सामान भरा हुआ था। गोदाम में रखे केमिकल की चपेट में आने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। दोपहर तक नगर निगम के अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंच गए।

तंग गलियां और बीच में खड़े वाहन
आग बुझाने के लिए दमकलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तंग गलियों से होकर जाने वाले रास्ते पर बड़ी दमकलें फंस गई। छोटी गाडिय़ों से प्रवेश कर काबू करने का प्रयास किया गया। तंग गलियों के साथ ही बीच गलियों मेें लोगों के वाहन भी पार्क रहते हैं। ऐसे में मेहनत दुगुनी तौर पर करनी पड़ी।

Related posts: