Doordrishti News Logo

बजरी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने तोड़े विद्युत तार

  • लोगों के टोकने पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास,
  • डंपर लेकर फरार हुआ चालक
  • सहयोगी गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बजरी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने तोड़े विद्युत तार।शहर के चांदणा भाखर स्थित रावों की बगेची के पास बजरी डंपर चालक की लापरवाही से बिजली के तार टूट गए। चालक को जब इस बारे में टोका तो उसने गाड़ी चढ़ाकर मारने का प्रयास किया और गाड़ी को भगा ले गया। इस बारे में प्रतापनगर थाने मेें नामजद रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज किया है, अग्रिम जांच की जा रही है।

लोडिंग टेक्सी खड़ी कर जंप पार करते चालक को ट्रक ने लिया चपेट में,मौत

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि जोशी कॉलोनी रावों की बगेची चांदणा भाखर निवासी गोविंद दास पुत्र मथुरादास वैष्णव की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि दो दिन पहले क्षेत्र में एक बजरी का डंपर तेजी गति से आया था। जिस पर उसके चालक को धीमे गाड़ी चलाने को कहा गया। चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाया और पोल पर लगे विद्युत तारों को तोडक़र नुकसान पहुंचा दिया। उसे इस बारे में टोका गया तो चालक ने गाड़ी को और तेज करते हुए उस पर चढ़ाने का प्रयास किया।

बाद में तेजी से डंपर को भगा ले गया। इस दौरान मोहल्ले वासियों ने डंपर के साथ बजरी खाली करवाने आए एक व्यक्ति को पकड़ लिया तो उसने अपना धनराज माली बताया। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि डंपर ड्राइवर के सहयोगी धनराज को शांति भंग के आरोप में पकड़ा है।

Related posts: